Header Ads

test

ई-मित्र तथा नागरिक सेवा केंद्रों पर बनेंगे वोट

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा कटवाने के लिए अब लोगों को निर्वाचन विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब लोग ई-मित्र तथा नागरिक सेवा केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा तथा हटवा सकते हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा निर्वाचन आयोग के बीच हुए समझौते के तहत अब कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क अदा करके नजदीक के ईमित्र तथा नागरिक सेवा केंद्रों पर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते है। वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे, हटाने एवं गलत नाम सही करवाने सहित अन्य कार्य महज 10 रुपए के ऑनलाइन शुल्क पर तत्काल हो जाएगा। वोटर लिस्ट में यदि कोई व्यक्ति अपना नाम ऑनलाइन तलाशना चाहता है तो इसके लिए उसे केवल दो रुपए खर्च करने पड़ेंगे और हाथों-हाथ उसे अपना नाम वोटर लिस्ट में मय भाग संख्या के मिल जाएगा। निर्वाचन आयोग ने ई-मित्र तथा नागरिक सेवा केंद्रों के साथ अनुबंध करके अब गांवों में ही वोट बनवाने की सुविधा लोगों को दी है। इससे अब गांव के लोग नागरिक सेवा केंद्रों तथा शहर के ईमित्र केंद्रों पर निर्वाचन संबंधी कार्य करवा सकेंगे। जिले के शहरी क्षेत्रों में 33 ईमित्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 227 नागरिक सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहां पर ऑनलाइन तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे तथा अशुद्धियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का मानना है कि गांवों में सहजता से वोट बनने से खासतौर पर महिलाओं का रुझान वोट बनवाने की तरफ बढ़ेगा। इससे निर्वाचन आयोग को मतदान प्रतिशत भी बढऩे की उम्मीद है। 

मतदाताओं की सूची निर्वाचन विभाग ने तैयार की है, जिसके तहत पीलीबंगा में एक लाख 17 हजार 73 पुरुष, एक लाख 11 हजार 13 महिला मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

No comments