Header Ads

test

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में समस्या को लेकर चर्चा

पीलीबंगा | भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने राज्य सरकार पर बजट का आरोप लगाते हुए सहकारिता से जुड़े किसानों को बिना ब्याज के डेढ़ लाख रुपए का ऋण नहीं दिए जाने पर रोष जताया। बैठक में समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चक 10 एलजी डब्ल्यू के जीएलआर में पानी नहीं पहुंचने, लखासर से लेकर चक 4 एलकेएस तक निर्माणाधीन सड़क के डामरीकरण में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने व सड़क की लंबाई भी कम कर देने की शिकायत को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। किसानों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। चक 6 एस जीआर में गत करीब एक वर्ष से टूटी हुई पुलिया को ठीक करवाने की मांग करते हुए संघ द्वारा कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को भी ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में सुरेन्द्र मूढ़, सुरेन्द्र डेलू, निहालचंद, जगदीश धारणियां, राजाराम गोदारा, अजीत बेनीवाल, मनीराम धारणियां आदि किसानों ने भाग लिया। 

No comments