Header Ads

test

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व साधसंगत द्वारा अस्पताल को गोद लेने के बाद कूलर लगवाए

पीलीबंगा | शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व साधसंगत द्वारा अस्पताल को गोद लेने के बाद मंगलवार को अस्पताल में कूलर लगाए गए। मुख्य अतिथि तहसीलदार नरेश जोशी व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन ने संयुक्त रूप से कूलर का बटन दबाकर लोकार्पण किया। भीषण गर्मी में रोगियों ने राहत की सांस ली। तहसीलदार नरेश जोशी ने वार्डों का अवलोकन किया व रोगियों की कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें वार्डों की सफाई रखने की हिदायत दी। इस मौके पर तहसीलदार जोशी ने डेरा साधसंगत द्वारा चिकित्सालय के गोद लेने व इसकी देखरेख करने के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ तनेजा व पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने रोगियों की देखरेख के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान जैन ने रोगियों के परिजनों के ठहराव के लिए भवन निर्माण को लेकर शिक्षण समिति के सहयोग से 60 गुणा 90 फीट का भूखंड देने की बात कही। बसंत सिंह ने ब्लॉक की ओर से अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एसी, पंखे आदि लगवाने व अन्य कमियों को पूरा करवाने की बात कही। सतीश मित्तल इन्सां ने बताया कि उत्तराखंड में हुई तबाही से ग्रस्त लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी गई है। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स सेवादार अवतार सिंह बिरदी, तरुणसिंह अध्यक्ष नारायणदास बंसल, अस्पताल प्रभारी डॉ संदीप तनेजा, धानका तोला मजदूर यूनियन अध्यक्ष हरी राम लुगरिया, अधिवक्ता जगजीतसिंह, हरजिंद्र सिंह, ब्लॉक सेवादार सतीश मित्तल, नगर प्रमुख टहल सिंह, बसंत सिंह, 15 सदस्यीय कमेटी के पूर्व सदस्य फकीरचंद अग्रवाल, सात सदस्यीय कमेटी के बाबूलाल अरोड़ा, डॉ लखविंद्र, राजेन्द्रसिंह, प्रदीप गर्ग, जगजीतसिंह व बलदेवसिंह आदि ने विचार रखे। इस मौके पर डेरा अनुयायी दीपचंद, मोमनराम, विनोद इन्सां, सोनू इन्सां, अनिल इन्सां, जगमोहन, गुरप्रीत इन्सां, महेश, रामपाल, सूरज, रवि, लक्ष्मण, हनी इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, रमेश कुमार, प्रेम, मनजीत, बबलू सहित अनेक डेरा अनुयायी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत दिवस मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की यहां हुई बैठक में ब्लॉक साधसंगत ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा कर अस्पताल को एक वर्ष के लिए गोद लेने का बीड़ा उठाया था। 

No comments