Header Ads

test

सफाईकर्मी की भर्ती के लिए 200 के साक्षात्कार लिए

पीलीबंगा | सफाईकर्मियों की भर्ती के तहत मंगलवार को दूसरे दिन भी 200 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, तहसीलदार नरेश जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संदीप तनेजा, पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, पालिका सफाई निरीक्षक मोहम्म्द रमजान व पार्षद सोमा देवी द्वारा लिए गए। पालिका ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि इससे पूर्व कुल 93 सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए प्राप्त 513 आवेदनकर्ताओं में से सोमवार को 200 के साक्षात्कार लिए गए थे। शेष 113 अभ्यॢथयों के साक्षात्कार बुधवार को होंगे। उन्होंने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की जांच के लिए स्थापना प्रभारी कृष्ण मुद्गल के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई है, जो सभी आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट देगी। कमेटी में पालिका के वरिष्ठ लिपिक गोविंद पारीक, अमृतलाल डेरे वाल, प्रेमप्रकाश अरोड़ा, चांद सिंह शेखावत, कृष्णलाल व भीयांराम को शामिल किया गया हैं। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत भर्ती प्रकिया में एक परिवार के एक ही व्यक्ति को नौकरी देने के नियमानुसार भर्ती में बाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर एक ही परिवार के 2 व्यक्ति अलग-अलग जगहों पर साक्षात्कार के लिए भाग लेते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी ओर तहसीलदार नरेश जोशी ने ईओ से गंदे नालों की सिल्ट को उठाने के निर्देश दिए। डॉ. संदीप तनेजा ने अभ्यर्थियों द्वारा की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई को लेकर संतोष जाहिर किया। 

No comments