महिला नर्सिंगकर्मी दोषी पाई गई तो होगी कार्रवाई : डीएनसी करने का मामला
पीलीबंगा |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में बीते शनिवार को एक महिला नर्सिंगकर्मी द्वारा कथित डीएनसी करने के मामले में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संदीप तनेजा ने शनिवार शाम को सीएमएचओ डॉ. एसपी सिंह को तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित की है। डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रभारी से उन्हें रिपोर्ट प्राप्त हो गई जिसकी जांच कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। जांच में संबंधित महिला नर्सिंगकर्मी दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार को उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण चमडिय़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीलीबंगा के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में केंद्र की एक महिला नर्सिंगकर्मी को जाखड़ांवाली की एक महिला की डीएनसी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। मौके पर पड़े उपकरण जब्त कर लिए थे व खून का सेंपल भी लिया था। उन्होंने प्रभारी को संबंधित नर्सिंगकर्मी को इस संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए थे।
Post a Comment