Header Ads

test

एरियर का भुगतान शीघ्र नहीं होने पर करेंगे घेराव

पीलीबंगा |राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा पीलीबंगा की बैठक बिहारीलाल कड़वासरा की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह में हुई। बैठक में शिक्षकों द्वारा पंचायतराज/एसएसए अध्यापकों का 9 वर्ष व 18 वर्ष चयनित वेतनमान का एरियर अभी तक जमा न करवाने पर बीईईओ कार्यालय के प्रति रोष व्यक्त करते हुए एरियर का भुगतान शीघ्र नहीं होने पर उपशाखा स्तर पर बीईईओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सभी शिक्षकों को हर माह की एक तारीख को उनका वेतन देने, पंजाबी विषय व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति शीघ्र करने, सामाजिक ज्ञान विषय व तृतीय श्रेणी की डीपीसी शीघ्र करने की मांग विभाग से करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में संघ के सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए पंचायतवार प्रभारी नियुक्त कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपीं गईं। जिसके तहत मनोहरलाल बंसल व लालचंद झोरड़ को ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान व पीलीबंगा गांव, हंसराज भादू व हनुमान शर्मा को पंडितांवाली, प्रवीण कासनियां को पीलीबंगा मंडी, साहब राम भादू को भागसर व डींगा, नौरंग भारती को अयालकी व लोंगवाला, सुरजीत सुथार व ओम थोरी को गोलूवाला, राजेंद्र सिंह सक्सेना को डबलीवास कुतुब व पेमा, लालचंद वर्मा को सुरावाली, दयाराम छींपा का उमेवाला, दयाराम नायक को हरदयालपुरा, मनफूल बिश्नोई व सुरेंद्र सहारण को लखासर, बिहारीलाल कड़वासरा व प्रहलादराय को जाखड़ांवाली ग्राम पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक को हीरालाल, धनत्र सिंह, कैलाश शर्मा, पृथ्वीराज सहू व सुरेश शर्मा आदि ने संबोधित किया। 

No comments