Header Ads

test

सरकारी स्कूलों में टेबलेट के जरिए विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई

राज्य सरकार ने आठवीं कक्षा में दो से ग्यारहवें स्थान पर आने वाले जिन विद्यार्थियों को टेबलेट पीसी दिए हैं, वे विद्यार्थी अब पीसी से पढ़ाई भी करेंगे। टेबलेट पीसी को उपयोगी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग पाठयक्रम आधारित एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है, जो स्कूल खुलते ही जुलाई से अगस्त के बीच में विद्यार्थियों के टेबलेट पीसी में डाउनलोड करेगा। सॉफ्टवेयर में नौंवी व 10वीं के सभी विषयों के महत्वपूर्ण व परीक्षोपयोगी प्रश्नपत्र उत्तर सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई जानकारियों का संकलन किया गया है। उल्लेखनीय है कि 14 मई को जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आठवीं कक्षा में दूसरे से ग्यारहवें स्थान पर रहने वाले जिले के 6800 विद्यार्थियों को टेबलेट पीसी खरीदने के लिए छह-छह हजार रुपए के चेक दिए गए थे। 
शिक्षकों को भी होनी चाहिए तकनीकी जानकारी 
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के आई सीटी पाठ्यक्रम समिति के सदस्य हरिकृष्ण आर्य कहते हैं कि विद्यार्थियों को टेबलेट पीसी देने का निर्णय बहुत अच्छा है। लेकिन सरकार को इसकी योजना प्रॉपर तैयार करनी चाहिए थी। नेशनल रिपोजेटरी ऑफ ओपन एज्यूकेशनल रिसोर्सेज प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों तथा विषय आधारित पाठ्यक्रम को कंप्यूटराइज्ड करके विद्यार्थियों के टेबलेट पीसी तथा लैपटॉप में डाउनलोड करने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जो शीघ्र ही तैयार कर लिया जाएगा। आर्य कहते हैं कि राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया। मगर जब तक शिक्षकों को कंप्यूटर की तकनीकी जानकारी नहीं होगी। तब तक यह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो सकता। 

No comments