मजदूरों का मासिक वेतन 10,000 हो
पीलीबंगा | सीटू से संबंधित तमाम ट्रेड यूनियनों की एक बैठक सीटू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कामरेड मलकीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेरसिंह, सचिव पत रस मसीह, ट्रैक्टर-ट्राली यूनियन के अध्यक्ष मक्खन सिंह, सचिव दौलतराम डागला, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, बहादुरसिंह चौहान, बलदेवसिंह सहित सहित सीटू के विभिन्न संगठनों के अनेक श्रमिकों ने भाग लिया। बैठक में ठेका प्रथा बंद कर प्रत्येक कार्यरत मजदूर को 10000 रुपए मासिक वेतन देने, प्रत्येक परिवार को 35 किलोग्राम अनाज दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से देने, श्रमिक कानूनों को पूर्ण रूप से लागू करने, वर्तमान में बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने तथा देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर ढंग से मांग की गईं।
Post a Comment