सीसी रोड का शिलान्यास
पीलीबंगा | वार्ड 10 में खरलियां रोड पर सरकारी हॉस्पीटल से कब्रिस्तान तक करीब 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शिलान्यास गुरुवार को पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्षा ने संबंधित ठेकेदार का सीसी सड़क का निर्माण कराने की बात कही। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि नगर की सबसे खस्ता हालात इस सड़क का निर्माण ठीक कराया जाएगा। पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, कमल जोनवाल, सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, वार्ड पार्षद लेखराम, पार्षद पति पालाराम झाझडिय़ा, ज्ञानचंद व पार्षद दलविंद्र आदि मौजूद थे।
Post a Comment