Header Ads

test

"मेट" की कार्यशाला

पीलीबंगा | पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को मेटों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास अधिकारी योजना जांदू की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में 9 ग्राम पंचायतों के मेटों ने भाग लिया। विकास अधिकारी योजना जांदू ने बताया कि मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। जादू ने मेटों को उनके जॉब चार्ट के अनुसार कार्य करने एवं सही तरीके से नियमानुसार कार्य करने की बात कही। सहायक अभियंता राधेराम रेवाड़ ने भी मेटों को मस्टरोल्स भरने एवं मौके पर श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर कार्य करने की सलाह दी। वहीं दौलतांवाली के मेट महेंद्र डूडी व अन्य मेटों की समस्याओं को विकास अधिकारी के समक्ष रखा, जिस पर विकास अधिकारी ने उन्हें शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। 

No comments