Header Ads

test

अगले सप्ताह से बंटेंगे कंप्यूटरीकृत राशन कार्ड

अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ तो अगले सप्ताह से कंप्यूटरीकृत राशन कार्ड का वितरण शुरू हो जाएगा। सबसे पहले हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा व रावतसर तहसील क्षेत्रों के कार्डों का वितरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के कार्ड प्रिंट होने के लिए भेजे हुए हैं जो तीन-चार दिन में छप कर जिला रसद कार्यालय में आ जाएंगे। भादरा, टिब्बी व नोहर तहसील क्षेत्रों के राशन कार्डों के फार्म कंप्यूटर में फीड किए जा रहे हैं। अभी तक करीब 98 प्रतिशत फार्मों को स्कैन किया जा चुका है, जबकि 80 प्रतिशत फार्मों का कंप्यूटर में डेटा फीड हो चुका है। अनुबंधित फर्म को 15 फरवरी तक सभी राशन कार्ड तैयार करके देने थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के फार्मों का सत्यापन तय समय सीमा में नहीं होने के कारण नए राशन कार्ड तैयार नहीं हो पाए। 

No comments