Header Ads

test

पटवारी परीक्षा: आठ दिन शेष, न परीक्षा केंद्र तय, न रोल नंबर आए

सरकार ने 24 मई को पटवारी परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया लेकिन हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में अब तक इसे लेकर न कोई परीक्षा केंद्र तय हुए और न ही परीक्षार्थियों को रोल नंबर मिले। ऐसे में दोनों जिले के ६5 हजार युवा असमंजस में हैं कि 24 मई को पटवारी परीक्षा होगी भी या नहीं। राज्य सरकार ने प्रदेश में पटवारी के 2200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। राजस्व बोर्ड ने 29 मार्च से इसके ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किए, जो 30 अप्रैल तक भरे गए। सरकार ने 24 मई को पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की घोषणा की है। दोनों जिलों से परीक्षा के लिए ६5 हजार युवाओं ने दावेदारी जताई और परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन अब 24 मई में महज आठ दिन शेष हैं। जिला प्रशासन अथवा राजस्व विभाग के किसी अधिकारी को यह तक नहीं पता कि जिले में कितने परीक्षा केंद्र होंगे और कितने परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कोई नोडल अधिकारी भी तय नहीं किया। राजस्व बोर्ड ने वेबसाइट पर रोल नंबर भी अपलोड नहीं किए। लिहाजा ६5 हजार युवाओं में परीक्षा को लेकर परेशानी बढ़ती जा रही है। परीक्षा के लिए युवा कभी वेबसाइट चेक करते हैं तो कभी राजस्व बोर्ड अथवा कलेक्ट्रेट में फोन करते हैं। युवाओं का कहना है कि सरकार ने परीक्षा स्थगित करने अथवा तारीख आगे करने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया और न ही वेबसाइट पर इसकी सूचना डाली है। एडीएम बीएल मेहरडा ने बताया कि पटवारी परीक्षा को लेकर राजस्व बोर्ड से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले। निर्देश मिलते ही परीक्षा तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। 

No comments