एसपीडी नहर की टेल पर कुछ मानव अंग मिले
पीलीबंगा| जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसपीडी वितरिका में पानी छोड़ा गया। सुबह करीब 11 बजे टेल पर किसी ने चक 18 एसपीडी के पास वितरिका में मानव अंग पड़े देखे। सूचना पर जाखड़ांवाली चौकी इंचार्ज सत्यपाल दहिया टेल पर पहुंचे। दहिया ने बताया कि मानव अंग के नाम पर दो टांगे मिली, ऊपर का हिस्सा गायब है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर इसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
Post a Comment