प्रेरकों की समस्याएं दूर करेंगे : सिद्धू
पीलीबंगा | लोक शिक्षाकर्मी संघ (प्रेरक)की एक बैठक बुधवार को अरोड़वंश धर्मशाला में रामकुमार परिहार की अध्यक्षता में हुई। इसके मुख्य अतिथि जिला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू व विशिष्ट अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष अनिल धारणियां थे। इसमें तहसील शाखा का विस्तार करते हुए सिद्धू को संरक्षक, रामकुमार परिहार अध्यक्ष, हेमराज व मंजू शर्मा को उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार सचिव, विनोद कुमार महामंत्री, कुलदीप ङ्क्षसह कोषाध्यक्ष, कृपाल ङ्क्षसह प्रचार मंत्री तथा पुष्पा, सुमन, स्वर्ण ङ्क्षसह, मुंशीराम, संतोष, धर्मपाल व साधूराम को कार्यकारिणी मेें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। सिद्धू ने तहसील कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रेरकों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें हरसंभव दूर करने का भरोसा दिलाया। सिद्धू ने उपस्थित प्रेरकों को एकजुट होकर निरंतर कार्य करने का आह्वान करते हुए एसोसिएशन की तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सिद्धू ने प्रेरकों को राजीव गांधी सेवा केंद्र में कंप्यूटर से ज्ञान बढ़ाने की प्रेरणा दी। प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल धारणियां ने आगामी वर्षा ऋतु में प्रेरकों से अधिकाधिक पौधरोपण करने की बात कही। तहसील अध्यक्ष रामकुमार ने अतिथियों का आभार जताया। इससे पूर्व बैठक में कृपालङ्क्षसह, विनोद कुमार, मुंशी ङ्क्षसह व मोहनलाल ने विचार रखे।
Post a Comment