स्कूल में पौधरोपण किया
पीलीबंगा | द स्ट्रेंथ ऑफ यूथ क्लब कूल इंडियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दुलमानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में व नए मंडी यार्ड के पास पौधरोपण किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्लब कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दोनों जगहों पर करीब 60 पौधे लगाए। कार्यक्रम में रवि, तरुण, अजय, मनजोत, महेश, हर्ष, रोहित, लवली, अभिषेक, प्रतीक, लोकेश, प्रीतपाल व प्रतीक आदि ने सहयोग दिया।
Post a Comment