बिजली चोरी करते पकड़ा, दिया नोटिस
पीलीबंगा | जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने बुधवार को वार्ड ९ से एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। डिस्कॉम ने उस व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए उसे जुर्माना भरवाने व नया बिजली कनेक्शन लेने के आदेश दिए हैं। सहायक अभियंता भवानीसिंह शेखावत के अनुसार वार्ड ९ में जसराम पुत्र भादर सिंह की दुकान संदीप चौधरी ने किराए पर लेकर उसमें कोचिंग संस्थान खोल रखा है। एईएन ने बताया कि उन्हें सूत्रों से दुकान में बिजली कनेक्शन न होने और किराएदार द्वारा पालिका की स्ट्रीट लाईट की तारों से कुंडी लगाकर विद्युत उपभोग करने की जानकारी मिली थी, जिस पर मंगलवार को पूरी टीम ने मौके पर दबिश देकर जांच की तो शिकायत को सही पाया गया। इस पर किराएदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम ने उसे 40 हजार रुपए जुर्माना भरवाने का नोटिस जारी कर दिया। एईएन भवानी सिंह ने बताया कि सात दिन में जुर्माना न भरवाए जाने पर इस प्रकरण को लेकर थाने में विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाया जाएगा।
Post a Comment