Header Ads

test

सूची में अभिभावकों के नाम स्पष्ट नहीं

पीलीबंगा | शिक्षा विभाग की ओर से 6 साल के बालक-बालिकाओं को शाला से जोडऩे को लेकर सूची में अभिभावकों के नाम स्पष्ट होने से संबंधित नोडल प्रधानाध्यापक असमंजस में है। नोडल प्रधानाध्यापक राजेंद्रसिंह सक्सेना ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लक्ष्य को लेकर उन्हें दी गई सूचियों में तो बच्चों व उनके अभिभावकों के नाम पूर्णतया स्पष्ट हैं ही साथ ही आईसीआर शीट्स में भी बालक-बालिकाओं के नाम ही अंकित नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा दो साल पूर्व भी स्पष्ट सूचियां देकर नोडल प्रधानाध्यापकों को लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका सभी संबंधित व्यक्तियों ने जिला स्तर पर विरोध किया था। प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह सक्सेना ने बताया कि विभागीय लापरवाही के चलते लक्ष्य से जुड़े संबंधित व्यक्तियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

No comments