Header Ads

test

सीबीएसई ने विषय बदलने की अवधि घटाई

राजस्थान बोर्ड से संबद्ध सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों में एक मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। समान परीक्षा व्यवस्था के तहत नौंवी व 11 वीं कक्षा तक के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल से पहले संस्था प्रधानों को तैयार करके इसकी सीडी शिक्षा विभाग को देनी होगी। आरटीई के तहत नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए संस्था प्रधानों तथा नोडल प्रभारियों की गुरुवार को बैठक डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में बुलाई गई है।
सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्यूकेशन ) से संबद्ध स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी नए सत्र से 30 अगस्त तक ही विषय बदल सकेंगे। बोर्ड ने इस साल से सब्जेक्ट चेंज करने की अवधि अब एक महीने घटा दी है। पहले विद्यार्थी स्कूलों में प्रवेश लेने के बाद 30 सितंबर तक विषय बदल सकते थे। विषय बदलने की अवधि कम करने से सीबीएसई बोर्ड को बेहतर परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद है। बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि पहले विद्यार्थी देरी से विषय चुनते थे। इससे पढ़ाई भी देरी से शुरू हो पाती थी। अब समय रहते विद्यार्थियों द्वारा विषय का चुनाव करने से अध्ययन कार्य भी जल्दी शुरू हो जाएगा। जिले में सीबीएसई से संबद्ध 18 स्कूल हैं। इनमें संगरिया में दो, टाउन और जंक्शन में चार-चार, नोहर में तीन, पीलीबंगा व भादरा में दो-दो, पल्लू में एक प्राइवेट स्कूल हैं। बोर्ड ने एक अपै्रल से नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए नई गाइड लाइन भेजी है। आरटीई के तहत जरूरतमंद बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश देने के लिए भी संस्था प्रधानों को पाबंद किया गया है। 

No comments