Header Ads

test

ग्वार को वायदा व्यापार में शामिल करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : बीडी

पीलीबंगा|किसानों को उनका हक मिलेगा तभी देश खुशहाल होगा। ये बात
शुक्रवार को नईधानमंडी में जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी
अग्रवाल ने कही। बीडी ने कहा कि बाहर माल भिजवाने पर अमेरिका अपने
किसानों को सब्सिडी दे रहा है जबकि यहां के किसानों को सरकार सब्सिडी
के नाम पर कुछ नहीं दे रही है। इसके लिए किसान विरोधी नीतियां मिटानी
होंगी। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप
लगाया। जमींदारा पार्टी के बारे में कहा कि जब किसानों की समस्याओं को
लेकर सरकार से कोई प्रतिनिधिमंडल मिलता तो सरकार कोई राजनैतिक मंच नहीं
होने का कहकर बात टाल देती। इसी के चलते किसानों के हित में जमींदारा
पार्टी की स्थापना की गई। अग्रवाल ने कहा कि समर्थन मूल्य तय करने वाले
आयोग ने सरकार को किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य 1838 रुपए प्रति
क्विंटल की दर से भेजा। लेकिन सरकार ने यह समर्थन मूल्य नहीं माना इससे
किसानों का अहित हुआ। बीडी ने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाने व ग्वार
को वायदा व्यापार में शामिल करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। सर
छोटूराम किसान समिति के महासचिव शंकर मेघवाल व वरिष्ठ भाकपा नेता साहब
राम पूनियां ने केंद्र व राज्य सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।
पूनियां ने अग्रवाल की ओर से किसानों के हित में उठाए गए कदमों की सराहना
की। जमींदारा पार्टी की पीलीबंगा विधानसभा की संभावित प्रत्याशी नीतू
मेघवाल ने कहा कि बीडी अग्रवाल ने किसानों के हित में जो बीड़ा उठाया है
उसे वे पूरा करेगी। सभा में व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन,
जमींदारा पार्टी के संरक्षक बालकिशन, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष
भंवरलाल गोदारा सहित अनेक किसान व व्यापारी मौजूद थे। इससे पूर्व मंच पर
अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

No comments