Header Ads

test

रेलवे डेली यात्रियों के लिए बनाएगा दीर्घकालीन पास, मिलेगी राहत

रेल में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को बार-बार पास बनवाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। रेलवे ने डेली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया प्रस्ताव पास कर हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को दीर्घकालीन पास योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में साल भर का पास बनने से पास धारी यात्री मार्ग के किसी भी रेलवे स्टेशन से अब एक साल तक सवार हो सकेगा। अब ऐसे यात्रियों को सीधे ही हर माह की बजाय एक साल के पास जारी किए जाएंगे। रेलवे को एक साथ साल भर की राशि मिलने से रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। किराया भी अब मासिक की जगह सालाना जमा करवाया जाएगा। इसके अलावा छह माह तक का भी यात्री पास बनवा सकेगा। स्टेशन के हिसाब से यात्री को रेलवे किराया जमा कराना होगा। 
जिले में रेलवे मासिक पास धारी यात्रियों की संख्या वर्तमान में तकरीबन 250 है। इसमें सूरतगढ़, बठिंडा, संगरिया, माणकसर, पीलीबंगा, डबलीराठान आदि स्टेशनों से यह रात्रि प्रतिदिन आवागमन करते हैं। इसमें छात्र सहित सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। इससे रेलवे को 25 से 30 हजार रुपए की इनकम होती है

No comments