Header Ads

test

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए

पीलीबंगा | अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत) की बैठक रविवार को प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे एनटीटी शिक्षकों की नियुक्ति के विरोध में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा 9 अप्रैल को जयपुर में विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत संघ द्वारा विभिन्न मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं को ही पैराटीचर्स की तर्ज पर एनटीटी सरकार द्वारा करवाकर एनटीटी शिक्षक पद व महिला पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त करने, अन्य भर्तियों में 30 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने आदि मांगें शामिल हैं। सभा को निर्मला शर्मा, सुशीला शर्मा, दर्शना, सुनीता, गोगी देवी, कलावती, सुलोचना आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। 

No comments