Header Ads

test

शैक्षिक सहायकों की भर्ती में प्रेरकों को शामिल कर उन्हें स्थाई नियुक्ति दी जाए

पीलीबंगा | राजस्थान प्रेरक संघ की एक बैठक कृषि विश्राम गृह प्रांगण में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल वर्मा के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष मंजू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मदन मालिया थे। बैठक को संबोधित करते हुए मंजू शर्मा ने प्रेरकों के स्थायीकरण व 40000 हजार पदों पर की जा रही शैक्षिक सहायकों की भर्ती में प्रेरकों को शामिल करते हुए उन्हें स्थाई नियुक्ति देने, महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय को सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 2006 के तहत लाकर प्रेरकों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग की। उपाध्यक्ष सुमन रानी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के प्रेरकों का सतत् शिक्षा कार्यक्रम का 31 मार्च 2009 से पहले का मानदेय बकाया पड़ा है। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदेय नहीं मिलने से प्रेरकों में रोष है। 

No comments