Header Ads

test

दो किलोमीटर दूर से लाते हैं पीने का पानी

पंचायत सरावां वाला से पांच किलोमीटर की दूरी पर 150 घरों क आबादी वाले चक सुंदरसिंहवाला में गर्मी की दस्तक देते ही ग्रामीण पेयजल से जूझ रहे हैं। कहने को तो इस चक को जलदाय विभाग ने लाखों रुपयों की लागत से पाइप लाइन डालकर वाटरवक्र्स से जोड़ दिया है। मगर चक के वाशिंदों को इसका लाभ अब तक नहीं मिला है। ग्रामीण भोला सिंह व दर्शनसिंह का कहना है कि चक में तीन डिग्गी बनी हुई है, लेकिन मौजूदा समय में उनमें से एक में भी पानी नहीं है। ऐसे में चक के वाशिंदों को दो किलोमीटर दूरी पर स्थित लिखमीसर पंचायत मुख्यालय स्थित वाटरवक्र्स से पेयजल लाना पड़ रहा है। गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष त्रिवंजन सिंह बराड़, अमनदीप सिंह व गुरदीप सिंह संधू ने बताया कि समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के आला अफसरों व कलेक्टर तक को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके चक के वाशिंदे इस समस्या से आज भी रूबरू है। 
चकवासियों का कहना है कि डिग्गियों में मुश्किल से एक सप्ताह तक पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में मवेशियों व स्वयं की प्यास बुझाने के लिए पानी मोल खरीदना पड़ रहा है। चक की राणीदेवी व लिछमा देवी ने बताया कि जमींदार घरों के लोग तो तीन सौ रुपए देकर पानी का टैंकर मंगवा लेते है, लेकिन हमारे जैसे गरीब लोगों की यह बस की बात नहीं है। उनका कहना है वोटों के समय तो राजनेता उनसे खूब लंबे-चौड़े वादे करते है, लेकिन जरूरत पडऩे पर वे उनकी और देखते तक नहीं है। 

No comments