महिला के साथ मारपीट , मुकदमा दर्ज
पीलीबंगा | चुनावी रंजिश के चलते अतिक्रमण तोडऩे के नाम पर घर में जबरन घुसकर एक महिला व उसके पति के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की व बदतमीजी करने के आरोप में जरिए इस्तगासा थाने में पालिकाध्यक्षा, ईओ व सफाई निरीक्षक सहित एक महिला पार्षद, पार्षद पति व 8-10 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पालिका वार्ड 23 के निवासी कृष्ण गोदारा पुत्र पुरखाराम ने एक परिवाद दिया कि उसका वार्ड 23 में 29 गुणा 68 वर्गफीट का एक भूखंड है। जहां वह अपने परिवार के साथ विगत करीब 30-35 सालों से रह रहा है। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व ईओ मेंहदी रत्ता सहित वार्ड पार्षद लिछमा देवी उसके साथ चुनावी रंजिश के कारण बार-बार उसके घर के आगे उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का दबाव बनाते हुए उसे डरा धमका रहे थे। इसी दौरान उसने एक कानूनी नोटिस देकर पालिका से अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग की, लेकिन पालिका के लोगों ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। चबूतरा व टॉयलेट आदि तोड़ दिए। पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त परिवाद के आधार पर पालिकाध्यक्षा व ईओ सहित वार्ड पार्षद लिछमा देवी, पार्षद पति पालाराम झाझडिय़ा व सफाई निरीक्षक रमजान मोहम्मद सहित नौ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
Post a Comment