Header Ads

test

एसडीएम को भेजा छुट्टी पर

पीलीबंगा  | जिलेभर में वकीलों के विरोध को देखते हुए पीलीबंगा के एसडीएम करतार सिंह मीणा को फिलहाल छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह जानकारी कलेक्टर सुबीर कुमार ने दी। पीलीबंगा के एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष मनेष तंवर की अध्यक्षता में वकीलों की फिर बैठक हुई। वकीलों का कहना था कि एसडीएम करतार सिंह मीणा नहीं हटाने से वकील समुदाय में नाराजगी है। तंवर ने बताया कि पीलीबंगा एसडीएम करतार सिंह मीणा को नहीं हटाने पर बुधवार को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विरोध जताया जाएगा। 

No comments