निजी शिक्षण संस्थान बच्चों से कर रहे फीस की मनमानी
पीलीबंगा| आरटीई के तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के साथ निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों द्वारा अन्याय किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला कमेटी सदस्य कमल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन के मुताबिक क्षेत्र की निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों का शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। लेकिन निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा कि आरटीई के नियमानुसार किन विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजना के तहत चयनित कर उन्हें क्या-क्या सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा प्रदत की जा रही हैं। ज्ञापन में लुगरिया ने आरोप लगाया है कि निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक इन गरीब परिवारों के बच्चों के अभिभावकों को योजना के बारे में पूरी जानकारी न होने का लाभ उठाते हुए बच्चों से सभी प्रकार के शुल्क व परीक्षा शुल्क भी वसूल रहे हैं। लुगरिया ने ज्ञापन में योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों की सूची अंकित करने तथा राज्य सरकार की इस योजना को धत्ता बताते हुए गरीब व अनपढ़ अभिभावकों को झांसे में रखकर उनका शोषण करने वाले निजी शिक्षण संस्थान संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग भी की है।
Post a Comment