बीटी कॉटन बीज बेचने के लिए 22 कंपनियों को लाइसेंस
राज्य सरकार ने प्रदेश में बीटी कॉटन बीज विक्रय के लिए इस बार 22
कंपनियों को लाइसेंस जारी किए हैं। पिछले वर्ष बीज बेचने वाली कंपनियों
की संख्या 15 थी। इस बार सरकार द्वारा समय पर लाइसेंस जारी करने से
किसानों को बीटी कॉटन बीज खरीदने के लिए पंजाब व हरियाणा नहीं जाना
पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीटी कॉटन की बिजाई का उपयुक्त समय 15 अप्रैल से
15 मई तथा देशी कपास (रुई) की बिजाई का उपयुक्त समय अप्रैल के प्रथम
सप्ताह से मई के प्रथम सप्ताह है।
राज्य सरकार ने बीटी कॉटन का बीज बेचने के लिए जिन फर्मों को लाइसेंस
जारी किया है उनमें परवर्धन सीड्स, ग्लोबल,नूजीवीडू, विक्रम,
महाराष्ट्रा, अमेर बायोटेक, विभा, बायोसीड, तुलसी, अंकुर, रासी,
मोनसेंटो, प्रभात, कीर्तिमान, गंगा कावेरी, जेके, बायर बायो, कावेरी
सीड्स, अजीत, सीड वर्क तथा नामधारी फर्म शामिल है। ये फर्म अपने स्थानीय
वितरकों को निर्देश भेजेगी। इसके बाद बीटी कॉटन का विक्रय होगा। बीटी
कॉटन में कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना पड़ता । यही कारण है कि हर साल
बीटी कॉटन की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ा है।
कंपनियों को लाइसेंस जारी किए हैं। पिछले वर्ष बीज बेचने वाली कंपनियों
की संख्या 15 थी। इस बार सरकार द्वारा समय पर लाइसेंस जारी करने से
किसानों को बीटी कॉटन बीज खरीदने के लिए पंजाब व हरियाणा नहीं जाना
पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीटी कॉटन की बिजाई का उपयुक्त समय 15 अप्रैल से
15 मई तथा देशी कपास (रुई) की बिजाई का उपयुक्त समय अप्रैल के प्रथम
सप्ताह से मई के प्रथम सप्ताह है।
राज्य सरकार ने बीटी कॉटन का बीज बेचने के लिए जिन फर्मों को लाइसेंस
जारी किया है उनमें परवर्धन सीड्स, ग्लोबल,नूजीवीडू, विक्रम,
महाराष्ट्रा, अमेर बायोटेक, विभा, बायोसीड, तुलसी, अंकुर, रासी,
मोनसेंटो, प्रभात, कीर्तिमान, गंगा कावेरी, जेके, बायर बायो, कावेरी
सीड्स, अजीत, सीड वर्क तथा नामधारी फर्म शामिल है। ये फर्म अपने स्थानीय
वितरकों को निर्देश भेजेगी। इसके बाद बीटी कॉटन का विक्रय होगा। बीटी
कॉटन में कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना पड़ता । यही कारण है कि हर साल
बीटी कॉटन की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ा है।
Post a Comment