11 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई न करने पर रोष
पीलीबंगा | राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार की वादा खिलाफी पर नाराजगी जताई। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार पर उनकी 11 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई न करने पर रोष जताया। समिति कार्यकर्ताओं ने संयोजक मनोहरलाल बंसल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपा। ज्ञापन में छठे वेतन आयोग के समस्त लाभ 1 जनवरी 2006 से देने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में महीराम बिश्नोई, बद्रीप्रसाद शर्मा, हंसराज भादू, राजेंद्र सक्सेना, आदराम कालवा, लालचंद झोरड़, साहबराम भादू, मनोहरलाल, गोविंद शर्मा, भूराराम, राजेश कालवा, संजय बेनीवाल, कासीराम व गुरचरण सिंह आदि शामिल थे।
Post a Comment