टंकी पर चढ़ा वकील सुरेंद्र गांधी
नगर पालिका के ईओ को एपीओ करने की मांग
पीलीबंगा| मंडी में वार्ड नंबर 3 स्थित पब्लिक पार्क में मंगलवार सुबह ओवरहैड टैंक पर एक वकील के चढऩे से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। नागरिक संघर्ष समिति से जुड़े एडवोकेट सुरेन्द्र गांधी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को हटाने सहित विभिन्न मांगों को दोहराया। एसपी और कलेक्टर के मंडी में आने के बाद हुई समझौता वार्ता में भाग लेने के लिए वह टंकी से नीचे उतरा। गांधी के खिलाफ पुलिस ने बाद में आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एडवोकेट सुरेंद्र गांधी सुबह 7:15 बजे ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया। मामले की सूचना पाकर एसडीएम करतार सिंह मीणा, तहसीलदार नरेश जोशी, डीवाईएसपी पवन मीणा व थाना प्रभारी हरङ्क्षजद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। गांधी को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वह कलेक्टर से बात कराने की जिद पर अड़ा रहा। इस पर कलेक्टर सुबीर कुमार व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप पीलीबंगा पहुंचे। पांच घंटे बाद समझौता वार्ता के न्यौते पर गांधी टंकी से नीचे उतरा। गांधी के अलावा संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष पूनिया, मनीराम मेघवाल, पार्षद राजकुमार सुथार, मोटाराम गोदारा आदि नगर पालिका पहुंचे। कलेक्टर-एसपी ने पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व ईओ राकेश मेहंदीरत्ता की मौजूदगी में दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोपों को सुनकर मामले की जांच तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपी। तहसीलदार को 7 दिन में प्रकरण की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। वार्ता के दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी पर पालिका कार्यालय में आने वाले आमजनों के साथ अभद्रता से पेश आने का आरोप लगाया और उन्हें एपीओ करने की मांग की। इस पर पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने खेद जताते हुए भविष्य में ईओ द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न होने का भरोसा दिलाया। परंतु संघर्ष समिति के सदस्य वार्ता के नतीजे से संतुष्ट न होकर पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दोबारा धरने पर बैठ गए। इस बीच पालिका के मंत्रालयिक कर्मचारियों व सफाईकर्मियों ने बैठक कर ईओ के पक्ष में हड़ताल करने का निर्णय लिया। पालिका कार्यालय में मौजूद एसडीएम व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इससे पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्य भड़क गए और उन्होंने धरनास्थल से उठकर पालिका कार्यालय में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इस घटना से एकबार माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरङ्क्षजद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस के जवानों की मदद से मुश्किल से आंदोलनकारियों को पालिका कार्यालय में घुसने से रोका। प्रदर्शनकारी पालिकाध्यक्षा व ईओ के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पालिका कार्यालय के समक्ष सड़क पर ही बैठ गए। संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष पूनिया ने कहा कि मेहंदीरत्ता को हटाए जाने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। पुलिस ने मंगलवार शाम टंकी पर चढऩे वाले एडवोकेट सुरेंद्र गांधी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
Post a Comment