सफाई व्यवस्था बदहाल..
पीलीबंगा | कस्बे की सफाई व्यवस्था बदहाल है। सफाई ठेके के नाम पर राज्य सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है। बावजूद इसके पालिका यहां ध्यान नहीं दे रही है। आलम यह है कि जिन वार्डों की सफाई व्यवस्था ठेके पर दी हुई है। उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। ठेके पर दिए हुए वार्डों में सप्ताह में दो बार ही सफाई की जाती है। सफाई कर कचरों के ढेर घरों के आसपास या सार्वजनिक स्थल के पास ही लगा देते हैं। कूड़े-करकट के ढेरों का नियमित उठाव नहीं होने से लावारिश पशु इनमें मुंह मारते फिरते है। वार्ड 9 की हालत और भी बदत्तर है। वार्डवासियों में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को सफाई व्यवस्था सुचारू रखने व कूड़े करकट के ढेरों को नियमित उठाने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment