अधूरा नाला निर्माण बना परेशानी का सबब
लिखमीसर | स्थानीय पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बन रहे नाला निर्माण का कार्य आधा-अधूरा होने से ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह से अधिक समय निकलने के बाद भी नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं करवाया गया है। ऐसे में बरसाती पानी निकासी नहीं हो रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण में पंचायत प्रशासन द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से नाला निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है। सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने आरोपों को निराधार बताते हुए शीघ्र ही नाला निर्माण कार्य पूरा करवाने की बात कही है।
Post a Comment