पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
पीलीबंगा | पालिका प्रशासन द्वारा खरलियां रोड पर बनाए जा रहे गंदे पानी के नाले में भेदभाव बरतने करने का आरोप माकपा कार्यकर्ताओं ने लगाया है। गुरुवार को वार्डवासियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के अलावा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष पूनिया ने कहा कि पालिका अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है। पूरे शहर में मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं। पूनिया ने कहा कि कस्बे के करवाए गए विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए।पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष पूनिया के नेतृत्व में चल रहे धरने में माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, डा.भान कौर खन्ना, पार्षद राजकुमार सुथार, रामकुमार सोनी, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई सहित अनेक लोगों ने पालिका प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाया।
पालिका प्रशासन द्वारा खरलियां रोड पर गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था को लेकर 80 फीट सड़क को छोड़कर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छोर से बनता आ रहा है। जयपुर नर्सिंग होम के पास इस नाले के निर्माण को बंद करवा दिया गया। नर्सिंग होम के संचालक का कहना है कि नाले का निर्माण उनके भवन को छोड़कर किया जाए परंतु पालिका ने सड़क उनके हिस्से में बने करीब 6 फीट जगह को हटाकर नाले निर्माण की बात कह रही हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि मास्टर प्लान में इस मार्ग की चौड़ाई 80 व सेक्टर प्लान में 100 फीट है। इस मार्ग के लोगों द्वारा पालिका में लिखित व मौखिक रूप से इस सड़क की चौड़ाई 80 फीट करने का आग्रह भी किया गया था। पालिका प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर करीब 29 लाख रुपए की लाग से सीसी रोड व नाले के निर्माण का टेंडर निकाला गया। एम्पावर्ड कमेटी के निर्णय के अनुसार ही रोड को 80 फीट का मानते हुए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अगर नाले निर्माण में कोई अतिक्रमण आता है तो उसे हटाकर नाला निर्माण किया जाएगा।
पालिका प्रशासन द्वारा खरलियां रोड पर गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था को लेकर 80 फीट सड़क को छोड़कर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छोर से बनता आ रहा है। जयपुर नर्सिंग होम के पास इस नाले के निर्माण को बंद करवा दिया गया। नर्सिंग होम के संचालक का कहना है कि नाले का निर्माण उनके भवन को छोड़कर किया जाए परंतु पालिका ने सड़क उनके हिस्से में बने करीब 6 फीट जगह को हटाकर नाले निर्माण की बात कह रही हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि मास्टर प्लान में इस मार्ग की चौड़ाई 80 व सेक्टर प्लान में 100 फीट है। इस मार्ग के लोगों द्वारा पालिका में लिखित व मौखिक रूप से इस सड़क की चौड़ाई 80 फीट करने का आग्रह भी किया गया था। पालिका प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर करीब 29 लाख रुपए की लाग से सीसी रोड व नाले के निर्माण का टेंडर निकाला गया। एम्पावर्ड कमेटी के निर्णय के अनुसार ही रोड को 80 फीट का मानते हुए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अगर नाले निर्माण में कोई अतिक्रमण आता है तो उसे हटाकर नाला निर्माण किया जाएगा।
Post a Comment