आश्वासन पर धरना स्थगित
पीलीबंगा | डीवाईएफ आई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक व महासचिव बगासिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव सरामसर के वासियों ने गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति से परेशान होकर स्थानीय पुलिस थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया। माकपा नेता मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, रामकुमार सोनी आदि ने थानाप्रभारी के साथ एक वार्ता की, जिसमें थानाप्रभारी के तत्काल कार्यवाही के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।
Post a Comment