Header Ads

test

अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

पीलीबंगा  | अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी के अनुसार घोषित परिणाम में कक्षा 8 के छात्र सुरेंद्र पाल पुत्र केवलकृष्ण ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पीलीबंगा तहसील क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 5 के सुनील शर्मा ने प्रथम, कक्षा 6 से खुशप्रीत कौर ने प्रथम व जतिन शर्मा ने द्वितीय, कक्षा 7 से कनिका कॉयल ने प्रथम प मधुसूदन राठौड़ ने द्वितीय, कक्षा से दीपा साहेवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवांवित किया। इसी क्रम में प्रकाश मॉडल स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा पूजा सैन ने प्रथम, कक्षा 11वीं की प्रियंका सोनी ने प्रथम व नीलम राघव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएल नेशनल मॉडल स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा कोमल बजाज ने प्रथम, जीनियस पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा तारावती भादू ने प्रथम, टैगोर चिल्ड्रन अकादमी स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा प्रियंका ने प्रथम व अक्स दीप कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रमुख सतीश कायथ ने बताया कि परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को शाला के 9 मार्च शनिवार को होने वाले वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। सतीश कायथ के अनुसार परीक्षा में सर्वाधिक प्रविष्टियां देने वाले राजकीय बालिका उमा विद्यालय, प्रकाश मॉडल स्कूल को भी वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। 

No comments