बच्चों ने जीता अवार्ड
पीलीबंगा | 25 से 30 जनवरी तक यूपी के बरेली में 8वें अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में ऑल इंडिया मल्टी लैंग्वेज नाटक, डांस और संगीत प्रतियोगिता में क्षेत्र के चक 18 एसपीडी में स्थित ओएसिस इंटर नेशनल सैनिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर बेस्ट चिल्ड्रेन कॉमेडी अवॉर्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संस्था निदेशक के अनुसार संस्था के बच्चों पुलकित, मानव, दीपांशु, प्रतीक, अभिमन्यु, विकास कुलडिय़ा, नरेश कुमार, योगेश, साहिल, हर्षप्रीत, दिनेश, अभिषेक महिया, अभिषेक यादव व पंंकज ने प्रतियोगिता में लेखक लक्ष्मीनारायण व भगवानदास द्वारा रचित नाटक 'कारनामे यम के' प्रस्तुत कर यह अवॉर्ड हासिल किया।
Post a Comment