राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण
जाखड़ांवाली| पंचायत में नवनिर्मित राजीव गाधी सेवा केंद्र का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल व सांसद भरतराम मेघवाल ने किया। सरपंच मंगतराम गोदारा ने बताया कि इसके निर्माण पर करीब ११ लाख रुपए की लागत आई है। पीईओ भारत भूषण व विकास अधिकारी राधेराम रिवाड़ ने कहा कि केंद्र पर आने वाले समय में ग्रामीणों को सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। ग्रामीणों ने विधायक से मुख्य बस स्टैंड से गांव तक सड़क का निर्माण करने की मांग रखी। इस पर विधायक ने पंचायत के विकास कार्य में २० लाख रुपए के अलावा जिला परिषद डायरेक्टर सुमन जाखड़ ने हैंडपंप के लिए ढाई लाख, प्रधान ने विकास कार्य के लिए पांच लाख देने की बात कही। मुखराम गोदारा, सोहन लाल लदोईया, बद्री प्रसाद, सिकंदर खां, ताराचंद शर्मा, भागीरथ शर्मा, इंद्राज, आत्माराम गोदारा, प्रभूराम सहारण, नंदलाल, लालचंद सीलू, कृष्णलाल सहित ग्रामीण मौजूद थे। उधर गांव १८एसपीडी में भी राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण विधायक आदराम मेघवाल ने किया। प्रधान काकासिंह, प्रधानाध्यापक बिहारी लाल कड़वासरा आदि ग्रामीण थे।
Post a Comment