Header Ads

test

होलसेल भंडार अब दवा की दुकानों पर खोलेगा लैब

होलसेल भंडार की ओर से जिले में चलाई जा रही दवा की नौ दुकानों पर लैब की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। पहले चरण में हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर तथा पीलीबंगा में दवा की दुकानों पर लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लैब में 35 तरह की चिकित्सकीय जांच की सुविधा होगी। इसके लिए भंडार प्रबंधन ने एक निजी फर्म से अनुबंध किया है। प्रारंभिक तौर पर अनुबंध पर लैब सेवाएं मुहैया करवाने के बाद भंडार अगले साल अपने स्तर पर मशीनों की खरीद तथा विशेषज्ञों की नियुक्ति करके लोगों को जांच की सुविधाएं मुहैया करवाने की योजना बनाई गई है। हनुमानगढ़, पीलीबंगा तथा रावतसर में होलसेल भंडार की दवा की दुकानों पर 15 फरवरी से पहले चिकित्सकीय जांच के उपकरण तथा लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति करके लोगों को जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। होलसेल भंडार ने बिजनेस बढ़ाने के लिए लेबोरेट्री चलाने के अलावा गैस एजेंसी, तिलम संघ की खाद्य तेल की एजेंसी, सरस उत्पाद विक्रय केंद्र और सुपर मार्केट के संचालन आदि की योजना भी बनाई है। होलसेल भंडार संचालन समिति को उम्मीद है कि आय के स्त्रोत बढऩे के बाद लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना भंडार के लिए आसान होगा। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा योजना लागू होने के बाद भंडार की दवा दुकानों पर बिक्री कम होने के कारण अब प्रबंधन ने दवा दुकानों पर लैब संचालित करने का निर्णय लिया है। इन लैब पर मार्केट से 30 प्रतिशत कम रेट पर जांच की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करवाएगा।
होलसेल भंडार की दवा दुकानों पर लेबोरेट्री संचालित करने के लिए भंडार ने एक निजी फर्म से अनुबंध किया है। इसके तहत फर्म को होने वाली आय का 20 प्रतिशत हिस्सा भंडार को देना होगा। भंडार प्रबंधन फर्म को जगह उपलब्ध करवाएगा। इसके बाद सभी तरह की मशीनें तथा विशेषज्ञों के द्वारा जांचने का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। थायराइड, स्वाइन फ्लू, ब्लड, वायरल, मलेरिया, डेंगू सहित 35 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इनमें से कई जांचों की सैंपलिंग रिपोर्ट भेजकर बाहर से जांच रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। दूसरे चरण में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन की सुविधा भी दिए जाने की योजना है। 

No comments