Header Ads

test

मार्च में कंप्यूटराइज्ड राशन कार्ड मिलने की उम्मीद

अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ तो मार्च के अंत तक उपभोक्ताओं को नए कंप्यूटराइज्ड राशनकार्ड दे दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अधिकारियों की मानें तो दस दिन के अंदर शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड बन कर तैयार हो जाएंगे। अब तक करीब 70 हजार नए राशन कार्ड बन कर तैयार हो चुके हैं। शेष राशनकार्ड मार्च के अंत तक तैयार करने का प्रस्ताव है। शहरी क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े तीन लाख नए राशनकार्ड बनने हैं। कंप्यूटराइज्ड राशनकार्ड बनाने के लिए गुजरात इनफोटेक लि. से अनुबंध किया गया है। 
कंप्यूटरीकृत राशन कार्ड बनने के बाद जिले के सभी राशन डिपो भी ऑनलाइन किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को कंप्यूटरीकृत राशन कार्ड के आधार पर ही राशन दिया जाएगा। बताया जाता है कि राशन कार्ड पर लिखे कोड नंबर डालने पर संबंधित उपभोक्ता के बारे में समस्त जानकारी सामने आ जाएगी। इसके शुरू हो जाने के बाद राशन डिपो पर कालाबाजारी नहीं हो सकती है। 

No comments