विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति दी जाए
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान कर्मचारी समन्वय समिति ने डीईओ माध्यमिक के पूरे आश्वासन के बावजूद विद्यार्थी मित्रों को भटकने के लिए मजबूर किए जाने की निंदा की है। संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि 28 जनवरी को विद्यार्थी मित्रों के प्रदर्शन के बाद डीईओ माध्यमिक ने द्वितीय श्रेणी सामाजिक विषय पद से हटाए गए विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था, लेकिन संबंधित प्रधानाध्यापकों द्वारा उन्हें कार्य ग्रहण नहीं करवाया जा रहा है। विद्यार्थी मित्र यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं।
Post a Comment