स्टील की कुर्सियां लगवाने की घोषणा
पीलीबंगा | मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की एक बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम करतार सिंह मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा द्वारा अस्पताल परिसर में लेबर रूम के सामने पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य करवाने एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन ने व्यापार मंडल की तरफ से अस्पताल परिसर में 30 हजार रुपए की लागत से मरीजों के बैठने के लिए स्टील की कुर्सियां लगवाने की घोषणा की। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ संदीप तनेजा के अनुसार बैठक में चिकित्सालय परिसर में एक कैंटीन का निर्माण करवाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पवन मित्तल, विजय मूंढ, महेश गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Post a Comment