प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
पीलीबंगा | ग्राम पंचायत डींग वाला के चक 2 एस जीआर में 3 माह का सिलाई-कढ़ाई पर आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच छिन्द्रकौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 25 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी संजय कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय कर सकती है। इस अवसर पर 25 अनुसूचित महिलाओं को नि:शुल्क कोर्स सामग्री का वितरण किया गया। सरपंच छिन्द्रकौर ने महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने की बात कही। सरपंच पति भागसिंह सोनगरा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment