ठगी के चारों आरोपी रिमांड पर
पीलीबंगा | नोट दोगुना करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए ठगने के आरोप में पुलिस द्वारा बीते सोमवार को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। थाना प्रभारी हरङ्क्षजद्र सिंह ने बताया कि चारों शातिर अपराधियों से क्षेत्र में घटित हुई लूटपाट व ठगी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सोमवार को अमरपुरा बस्ती बङ्क्षठडा निवासी गुरदीपसिंह ओड सिख की रिपोर्ट पर कोल्हा हनुमानगढ़ टाउन निवासी काका सिंह बाजीगर, किशनपुरा निवासी बबली सिंह, पीलीबंगा गांव निवासी जगसीर सिंह जटसिख व शेरेंका निवासी बलदेव बिश्नोई को उक्त आरोप में गिरफ्तार किया था।
Post a Comment