Header Ads

test

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण

पीलीबंगा | ग्राम पंचायत दुलमाना में नवनिॢमत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण सोमवार को क्षेत्रीय सांसद भरतराम मेघवाल, विधायक आदराम मेघवाल व पंचायत समिति प्रधान काका सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद भरतराम मेघवाल व विधायक आदराम मेघवाल ने गांव में सीसी रोड निर्माण हेतु क्रमश: सांसद व विधायक निधि से 10-10 लाख रुपए एवं प्रधान काका सिंह ने 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने सेवा केंद्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान ग्रामीणों से किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच विद्या देवी गोदारा, सरपंच पति ओमप्रकाश गोदारा, बलबीर सिंह सिद्धू, नाहरसिंह, भागीरथ गोदारा, जेटीए पूर्णचंद, रोजगार सहायक राजीव, कृष्ण देहड़ू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments