Header Ads

test

... वितरित नहीं हो पाया जनवरी माह का राशन

पीलीबंगा |  माकपा ने बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को राशन कूपन उपलब्ध करवाने तथा एपीएल परिवारों को राशन कार्डों की संख्या के बराबर राशन आबंटन करवाने तथा नए राशन कार्ड अविलंब जारी करने की मांग करते हुए राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के नाम का एक ज्ञापन सोमवार को एसडीएम करतार सिंह मीणा को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक तहसील क्षेत्र के बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों का जनवरी माह का राशन आबंटित होने के बाद भी राशन कूपनों के अभाव में उन्हें राशन वितरित नहीं हो पाया है। इसके अलावा एपीएल परिवारों का राशन के आटे का आबंटन भी हनुमानगढ़ जिले में कम होने के कारण करीब 40 प्रतिशत एपीएल परिवार आटे व राशन से हर बार वंचित रह जाते हैं। राशन कूपन छपवाने व बंटवाने का ठेका निजी हाथों में होने के कारण अनेको जरूरतमंद परिवारों को राशन के लिए दुविधा झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में उक्त मांगों को शीघ्र नहीं माने जाने पर तथा आगामी 5 दिवस में राशन वितरण हेतु कूपन जारी नहीं किए जाने पर प्रशासन का कामकाज ठप करने की चेतावनी दी है।

No comments