Header Ads

test

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक

पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति की एक बैठक रविवार को महीराम बिश्नोई की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह में हुई। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति की जमकर आलोचना करते हुए पैंशन नियामक विधेयक के विरोध में 20 व 21 फरवरी को होने वाली कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके लिए दलों का गठन कर संपर्क अभियान चलाने पर सहमति बनी। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण के अनुसार बैठक में सभी कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन देने व प्रधानाध्यापक से एचएम अलाऊंस की रिकवरी न कर एचएम अलाऊंस पुन: लागू करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करते हुए एसएसए व पंचायतराज अध्यापकों को बार-बार देरी से वेतन देने पर नाराजगी जताई। बैठक को राजेंद्रसिंह सक्सेना, बलविंद्र सिंह, नेत राम शास्त्री, सिद्धार्थ सिहाग, प्रवीण कासनियां, कमलेश बिश्नोई, ओमप्रकाश शर्मा, लालचंद, आदराम कालवा, मनोहरलाल, कैलाश चंद्र शर्मा, नौरंग लाल भारती, साहब राम भादू व हंसराज ने भी संबोधित किया। 

No comments