पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे
पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव मानक थेड़ी के बारानी क्षेत्र में सोमवार को एक खेत में कुआं खोदते वक्त मिट्टी में दबकर मरे दो श्रमिकों की मौत को लेकर मंगलवार को पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार शमशेर सिंह निवासी नंदगढ़(बठिंडा) ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा जरनैल सिंह का लड़का राजू सिंह उर्फ राजेंद्र निवासी चक ठाकरूवाला व उसका साथी गुरतेज सिंह पुत्र मंगलसिंह बाजीगर निवासी गांव दासुवा जिला फतेहाबाद(हरियाणा) सोमवार को मानक थेड़ी के भगवानाराम के खेत में कुआं खोद रहे थे। अचानक मिट्टी ढहने से दोनों मिट्टी मेंं दब गए। पुलिस ने मंगलवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए। ठाकरूवाला के श्रमिक राजू सिंह उर्फ राजेंद्र के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलवार को उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा ने मृतक राजू के घर जाकर उसके परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें सरकार व प्रशासन की तरफ से हरसंभव आर्थिक सहयोग दिलाने का विश्वास दिलाया। राजू की बेवा को विधवा पेंशन प्रारंभ करवाने एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए पालनहार योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाए।
Post a Comment