Header Ads

test

आधार कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा वेतन

आधार कार्ड के बिना राज्य कर्मचारियों का फरवरी महीने का वेतन अटक सकता है। फरवरी महीने के वेतन का भुगतान आधार कार्ड के आधार पर करने के लिए वित्त विभाग ने जिला कोषाधिकारी कार्यालय को निर्देश भेजे हैं। आधार कार्ड आधारित वेतन प्रक्रिया शुरू करने के बाद सरकार पेंशन का भुगतान भी इसी आधार पर करने जा रही है। इसके तहत कर्मचारियों के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने के लिए जिला कोषाधिकारी ने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जिले में मांग के अनुसार पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध नहीं होने से राज्य कर्मचारियों के आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। इससे कर्मचारियों में वेतन भुगतान को लेकर पसोपेश की स्थिति है। जिले में करीब 14 हजार राज्य कर्मचारी हैं, जिनका भुगतान कोष कार्यालय से होता है। प्रशासन ने कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए आधार कार्ड बनान वाली अनुबंधित कंपनी को नोटिस देकर मांग के अनुसार मशीनें लगाकर निर्धारित समय में लक्ष्य के अनुसार कार्ड बनाने को लेकर पाबंद किया है। इसके अलावा अनुबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा गया है। 
जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए 111 मशीनों की आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने लक्ष्य के अनुसार समय पर आधार कार्ड बनाने के लिए कंपनी को 111 मशीनें लगाने के लिए कहा था। लेकिन कंपनी ने अभी तक महज 20 मशीनें ही लगाई है। जिला प्रशासन ने व्याम टैक्नोलॉजी लिमिटेड दिल्ली से मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए अनुबंध किया है। समय पर मशीनें उपलब्ध नहीं करवाने पर जिला प्रशासन ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को भी लिखा है। 

No comments