Header Ads

test

पट्टे बांटे

पीलीबंगा | 'प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012' के तहत शुक्रवार को वार्ड
11 व 25 में शिविर लगाया गया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने शिविर में
आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया। सूचना संकलित प्रभारी कृष्ण मुद्गल
के अनुसार कच्ची बस्ती के 75 बनाकर एक लाख 40 हजार 250 रुपए का राजस्व
प्राप्त किया गया। इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, लीज डीड राशि,
विवाह-पंजीयन सहित पूर्व में अनुमोदित आवासीय प्रकरणों का भी शिविर में
निस्तारण किया गया। पार्षद पति पालाराम झाझडिय़ा, हनुमान प्रसाद ओझा,
रणजीत खुडिय़ा, कनिष्ठ अभियंता कमलजीत सिंह, चांद सिंह शेखावत,
युद्धवीरसिंह, भीम मित्तल व कृष्ण पांडिया आदि मौजूद थे।

No comments