Header Ads

test

प्रतियोगिता का समापन

पीलीबंगा | गांव अयालकी में विशिष्ट अनुसूचित जाति योजना के तहत दो दिवसीय दुग्ध व बछड़ी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निदेशक कौरसिंह ढिल्लो ने की। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अनिल धीरेंद्र, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. शैलेंद्र कुलडिय़ा, डॉ. भरत व्यास सहित एएसए विक्रमसिंह, सुखमहेंद्र सिंह, विपिन कुमार, चेतराम वर्मा, मदनलाल घोड़ेला व जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से दलीप वर्मा ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पशुपालकों के मध्य दुग्ध व बछड़ी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम शंकर नस्ल गाय बसंतसिंह पुत्र बरकतसिंह, द्वितीय रामनाथ पुत्र चंदूराम नायक व तृतीय रामङ्क्षसह पुत्र गुर्जरसिंह की रहीं। देशी गाय में प्रथम सुखजिंद्र कौर पत्नी बूटासिंह मजबी, द्वितीय मनीराम पुत्र भागीरथ बावरी, तृतीय मोहर ङ्क्षसह पुत्र लालङ्क्षसह मजबी, शंकर नस्ल में बछड़ी में प्रथम राजेश कुमार पुत्र प्रहलाद राम, द्वितीय लखविंद्र पुत्र ज्ञानसिंह मजबी व तृतीय भूपराम पुत्र मनीराम मेघवाल की बछड़ी रहीं। बछड़ी देशी नस्ल में प्रथम चरणजीत कौर पत्नी जगदेवसिंह, द्वितीय सादूलङ्क्षसह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह व तृतीय पवन कुमार पुत्र जेसाराम नायक रहे। अंत में डॉ. अनिल धीरेंद्र व डॉ. शैलेंद्र कुलडिय़ा सहित कई चिकित्सकों ने विजेता पशुपालकों को पुरस्कृत किया। डॉ. कुलदीप चौधरी ने सभी को धन्यवाद दिया। 

No comments