Header Ads

test

शिक्षक संघ ने लगाया आरोप

पीलीबंगा |राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर तुगलकी नीतियां अपनाकर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय करने का आरोप लगाया है। तहसील अध्यक्ष संपतसिंह शेखावत ने बताया कि सरकारी स्कूलों में संसाधनों की भारी कमी है साथ ही शिक्षकों की कमी और शिक्षकों को शिक्षण कार्य की बजाय गैर शैक्षणिक कार्यों में ज्यादा नियुक्त करने से राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संघ अध्यक्ष ने राजकीय स्कूलों में विद्यालयों में पढ़ाई मात्र एक दिखावा होने का आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को इन सब कमियों व समस्याओं का पता होने के बाद भी इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। जो बच्चों के भविष्य के लिए गहरी चिंता का विषय है। 

No comments